मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- बोचहां, हिंदुस्तान संवाददाता । थाना क्षेत्र के जगाई मझौली गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने ममता देवी के घर में धावा बोलकर एक पेटी चुरा ली। पीड़िता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि पेटी में 20 हजार नगद के साथ लाखों रुपये मूल्य के आभूषण भी रखे थे। इस घटना के बाद से गांव में दहशत है। बोचहां पुलिस पीड़िता की शिकायत पर चोरों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...