बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- जगह बदला तो कांग्रेस का नागरिक सत्याग्रह पर लगा ग्रहण एसडीओ ने निर्धारित स्थल पर आंदोलन करने को कहा कांग्रेस के लोग कलेक्ट्रेट के पास करना चाह रहे थे आंदोलन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसडीओ राहुल सिंहा के सख्त तेवर के कारण कलेक्ट्रेट के समीप कांग्रेस का वोटर सत्यापन के खिलाफ नागरिक आमरण अनशन शुक्रवार को नहीं शुरू हो पाया है। कलेक्ट्रेट के समीप मंच बनाये जाने पर एसडीओ पहुंचे और कांग्रेस के लोगों को निर्धारित किये गये आंदोलन स्थल तीन मुहानी मोड़ के समीप आंदोलन करने को कहा। बाद में जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी की अगुवाई में पार्टी का एक दल डीएम से भी मिला और कलेक्ट्रेट के समीप ही धरना देने की अनुमति देने की मांग की। परंतु, डीएम ने भी दो टूक शब्दों में निर्धारित धरना स्थल पर ही धरना देने को कहा। जिलाध्यक्ष ने क...