लखीमपुरखीरी, जून 22 -- मितौली, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मितौली तहसील क्षेत्र में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम रेणु मिश्रा, ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ अमित सिंह परिहार, थाना मुख्यालय पर सीओ जितेंद्र सिंह परिहार व एसएचओ शिवाजी दुबे ने समस्त स्टाप के साथ योग किया। सीएचसी पर अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह ने स्टाफ सहित योगाभ्यास किया। तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम रेणु मिश्रा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य विरासत है। यह न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन भी प्रदान करता है। योग करने से अनेक रोगों से मुक्ति मिलती है। वहीं थाना मुख्यालय मितौली में विश्व योग दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने योग कार्यक्रम का आयोजन कि...