प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीने के पानी को लेकर बाजार में बनी समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। सालभर पहले से बाजार के लोग शिकायत व प्रदर्शन किए। लेकिन बाजार के सैकड़ों परिवारों के लिए बनी टंकी निरर्थक साबित हो रही है। लालगंज के रानीगंज कैथौला (कौशिल्यापुर) में टंकी बनी है। टंकी से सैकड़ों परिवारों को पानी की सप्लाई होती थी। लेकिन सालभर पहले से कभी मोटर तो कभी टंकी की बोरिंग और कभी पाइप लीकेज की समस्या बनी है। इससे लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रही है। गर्मी में जब पानी की सबसे बड़ी जरूरत है। उस समय भी टंकी का पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। पानी की समस्या को लेकर बाजार के लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत और प्रदर्शन किया। इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी है। इस समय पानी की टंकी से पानी की सप्लाई तो ह...