लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- मंगलवार को बारिश के बाद भी कई जगह भंडारे चलते रहे। सावन भर यहां भंडारों का आयोजन चलता रहा। शहर के नीलकंठ मैदान में श्री शिव सेवक संस्था (दिल्ली शाखा लखीमपुर) द्वारा 36 घंटे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था से जुड़े सेवादारों अनिल जलोटा, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता बोझिया, मनीष दीक्षित, अभिषेक सोनी, नीलेश सिंह, विनीत गुप्ता, संजय गुप्ता और अन्नू गुप्ता ने दिन-रात सेवा करते हुए शिवभक्तों को ससम्मान प्रसाद वितरण किया। वहीं, पीली भीत के पूरनपुर के गर्ग परिवार ने डिग्री कॉलेज के पास भूतनाथ रोड पर हर वर्ष की तरह इस बार भी विशेष भंडारे की परंपरा निभाई। इधर गोला शाहजहांपुर स्टेट हाइवे पर कंजा बरम बाबा हनुमान मंदिर स्थान पर देवस्थान समिति द्वारा पूरे सावन भंडारा किया जा रहा है। इन भंडारों में पूरी-सब्जी, तहरी, खीर, हलवा,...