बलरामपुर, सितम्बर 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। तुलसीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पूरनपुर की आबादी करीब दो हजार के आसपास है। गांव के बीच में दो दशक पहले लगाया गया करीब 800 मीटर खडंजा धंस चुका है। आम रास्ते में जलभराव व जमा कीचड़ से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों की सफाई के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई कर्मी भी नियुक्त किए गए हैं, बावजूद इसके गांव के आम रास्तों में जमा कीचड़ से लोगों के लिए आवागमन करना मुश्किल है। जगह-जगह लगे कूड़ा के ढेर से भीषण दुर्गंध उठ रही है। फैली गंदगी व पटी पड़ी नालियों में मच्छर पनप रहे हैं। लोगों को संक्रामक बीमारियों का खतरा सता रहा है। ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधान आदि से शिकायत की, लेकिन किसी ने समस्या को लेकर ध्यान नहीं दिया। जिस कारण आज पूरनपुर ग...