बलरामपुर, मई 29 -- तुलसीपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में कूड़े के अंबर को हटाने से सफाई कर्मी दूर भाग रहे हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण नगर में कूड़ों का ढेर लगा है। साफ-सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद नगर में इस तरह की गंदगी देखने को मिल रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों के आंख और कान दोनों बंद हैं। जगह-जगह लगे कूड़ों के ढेर के चलते आम जन परेशान है। लाल चौराहा पर स्थित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) के सामने कई महीनों से कूड़े का अंबार लगा हुआ है। तेज हवा चलने पर उसमें पटी गंदी पॉलीथीन व कचरा लोगों के घरों एवं दुकानों में उड़कर चला आता है। जिससे लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है। राम प्रसाद, राज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, पवन कुमार, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, जगदीश प्रसाद, राम सिंह आदि स्था...