मुंगेर, नवम्बर 11 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में मछली कारोबार के चक्कर में हर साल अन्नदाताओं को करोड़ों का नुकसान होता है। हर साल बाढ़ व बारिश का पानी टाल और चौर क्षेत्र से नहीं निकलने के कारण खेतों में रबी फसल की बुआई समय पर नहीं हो पाती है। इतना ही नहीं कभी-कभी तो पिछात खेती से होने वाली क्षति से बचने के लिए किसान खेतों में बुआई ही नहीं करते हैं और खेत बेकार पड़ा रह जाता है। कुल मिलाकर कहा जाये तो प्रशासनिक उदासीनता, मछली माफिया और जल निकासी की समुचित इंतजाम नहीं रहने से मुंगेर के किसान परेशान हैं। --- धरहरा व जमालपुर के टाल व चौर क्षेत्र के हजारों एकड़ में फैला है पानी: धरहरा व जमालपुर प्रखंड का टाल क्षेत्र तेलहन व दलहन की फसल के लिए मशहूर है। यह सिर्फ मुंगेर ही नहीं, आसपास के जिलों को भी अनाज के मामले में भरा-पूरा रखता है। जबकि हजारों...