बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- वोटर अधिकार यात्रा : जगह-जगह राहुल-तेजस्वी का स्वागत, जेसीबी से बरसाये फूल बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता । वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में मंगलवार की संध्या नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव , माले के दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी के मुकेश शहनी बरबीघा पहुंचे। बरबीघा आने के क्रम में जगह-जगह महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। खेतलपुरा गांव के पास आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीन पर चढ़कर युवाओं ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। बरबीघा के मिशन चौक पर वार्ड पार्षद सुनील सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य का फूल- मालाओं से स्वागत किया। श्रीकृष्ण सिंह चौक से कुछ दूर पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रोशन सिंह तथा...