बागपत, जुलाई 31 -- मंगलवार रात्रि नगर क्षेत्र में आई बारिश से के कारण विद्युत आपूर्ति पटरी से उतर गई। नगर क्षेत्र में जगह-जगह फाल्ट के कारण आपूर्ति पूर्ण रूप से सुचारू नहीं हो पाई। अधिकारियों से व्यवस्था सम्भाले नहीं संभल रही है जिससे उपभोक्ताओं में रोष बढ़ रहा है। दरअसल, बड़ौत क्षेत्र में मंगलवार को बारिश से मौसम तो अच्छा हो गया, लेकिन इस कारण विद्युत आपूर्ति चौपट हो गई थी। जगह-जगह लाइनों और ट्रांसफार्मर में फाल्ट ऐसे आए कि 6 घन्टे बाद भी पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। अधिकारी और कर्मचारी विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर, केबल बकशों में आये फाल्ट को ठीक करने में पसीने छूट गए। बिजरौल रोड, दिल्ली रोड, बावली रोड, गांधी रोड, नेहरू रोड, बडौली रोड पर सबसे अधिक परेशानी का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ा। उपभोक्ताओं राकेश, प्रमोद, सच...