दरभंगा, अक्टूबर 6 -- दरभंगा/ केवटी,हिटी। शनिवार की सुबह से शुरू हुई बारिश रविववार की सुबह तक जारीरहने से जिले के कई सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ से आवागमन में भारी कठिनाई का सामना लोगों को करना पड़ा। वहीं शहर के कई मुहल्लों में जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है। बलभद्रपुर, उर्दू, लक्ष्मीसागर, सुंदरपुर, मशरफ बाजार आदि इलाकों में जलजमाव से भारी परेशानी हुई। उधर, केवटी प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रहे रूक रूक कर वारिस तथा वीते शनिवार की रात तेज हवा और मुशलाधार वर्षा से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह-जगह पेड़ गिरने से आवागमन ठप तथा बिजली पोल और ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने से घंटों बिजली बाधित रहा। वहीं सड़कों पर जल जमाव से आवागमन में कठिनाई हो रही है। वीते शनिवार की रात वर्षा और तेज हवा से रनवे- रैयाम मार...