गिरडीह, फरवरी 2 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना कहे जानेवाले पारसनाथ इलाके में सरकार की नीति व पुलिस की सक्रियता के कारण नक्सलियों के पांव उखड़ रहे हैं। पारसनाथ इलाके में जगह-जगह पुलिस कैम्प व लागातर नक्सल विरोधी अभियान पारसनाथ में नक्सल गतिविधियां थम सी गई है। सरकार की आत्मसमर्पण नीति व पुलिस पब्लिक के बढ़ते बेहतर सम्बन्ध के कारण नक्सलियों का मन बदल रहा है। यही वजह है कि पारसनाथ धीरे-धीरे नक्सलमुक्त की राह पर आगे बढ़ रहा है। बताया जाता है कि पारसनाथ को नक्सलमुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार की नीति व पुलिसिया अभियान कारगर साबित हुआ। एक ओर पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभाव वाले गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी दूसरी ओर राज्य सरकार की सरेंडर पॉलिसी पारसनाथ में नक्सल सफाया मददगार साबित हो रहा है। पारसनाथ पर्वत के चारों तरफ से सीआरपीएफ कैम...