अलीगढ़, फरवरी 26 -- फोटो.. ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों के साथ सजधज कर निकले महाकाल रास्ते में बाबा के भक्तों ने दिखाए करतब, उड़ा अबीर गुलाल अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बुधवार का दिन बाबा भोलेनाथ की बरात के नाम रहा। शहर भर के विभिन्न मंदिरों से बाबा के डोले निकाले गए। सोने और चांदी के मुकुट से सुसज्जित महाकाल को हर आंख निहार रही थी। कोई रथ से बाबा को लेकर चला तो कोई रस्सी के सहारे डोले को खींचता दिखा। हर भक्त के कंठ से हर-हर महादेव गूंज रहा था। डोलों के आगे काली, महाकाल के स्वरूप व भक्त करतब दिखाते हुए आगे बढ़ रहे थे। चारो तरफ से पुष्प वर्षा होती रही। एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाया जा रहा था। हरताल मृदंग पर बाबा के भक्त नृत्य कर रहे थे। ढोल नगाड़ों और बैंड पर भक्तों की भी आगे बढ़ रही थी। लोग छतों से बाबा की बरात का नजारा देख रहे थे। सभी एक दूसर...