बलिया, नवम्बर 16 -- बलिया, संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रविवार को अलग-अलग जगहों पर एकता यात्रा निकाली गयी। सिकन्दरपुर और बांसडीह में निकली यात्रा में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। नवानगर हिसं के अनुसार इलाके के माल्दह स्थित एक मैरिज हॉल से एकता यात्रा का शुभारम्भ हुआ। यह यात्रा बंशी बाजार, नवानगर, नवरतनपुर, रुद्रवार, करमौता होते हुए सिकन्दरपुर कस्बा के बस स्टेशन चौराहा पर पहुंची। इसमें शामिल राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने केंद्र और प्रदेश सरकारी की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारें में जानकारी दी। पूर्व विधायक संजय यादव ने सरदार पटेल के योगदान और राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आकाश तिवारी, क्षितिज प्रताप सिंह, अनिल पांडे, संजय जयसवाल, प्रमोद गुप्ता आदि थे। बांसडीह, हिसं के अन...