प्रयागराज, फरवरी 23 -- प्रयागराज। महाकुम्भ में संगम स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए शहर में जगह-जगह भंडारा चल रहा है। रविवार को भी कहीं पूड़ी-सब्जी तो कहीं चाय-बिस्किट और कहीं खिचड़ी व तहरी का भंडारा चलता रहा। भारत विकास परिषद् प्रयाग प्रान्त की ओर से पांच प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं को बिस्किट के पैकेट और अन्य सामग्री का वितरण किया गया। एलआईसी कॉलोनी, टैगोर टाउन के सामने महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की गई। क्षेत्रीय संगठन सचिव विक्रांत खंडेलवाल के साथ संरक्षक नागेंद्र सिंह, शिवनन्दन गुप्ता, अध्यक्ष वीपी गुप्ता के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को बिस्किट के पैकेट बांटे गए। डॉ. नवीन चन्द्र अग्रवाल, प्रो. पवन कुमार गुप्ता, जाह्ववी मिश्रा, प्रो. अमरजीत यादव आदि ने सहयोग किया। इसी क्रम में सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर पूड़ी सब्ज...