पूर्णिया, अगस्त 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जन्माष्टमी को लेकर जगह-जगह कृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची हुई है तो कई जगह मेला भी लग रहे हैं। शहर में एक तरफ कृष्णापुरी में तो दूसरी तरफ तत्मा टोली कृष्ण मंदिर में आज से मेला लगना शुरू हो गया है। इससे भी अलग उफरैल गांव में रविवार से मेला लगा शुरू हो जाएगा। बड़ी संख्या में खेल आदि के आयोजन किया जा रहा है तो भजन कीर्तन के लिए भी काफी ज्यादा संख्या में लोगों को मनाया गया है। इधर शहर में उफरैल तो ग्रामीण इलाके में नंदगोला गांव में बड़े पैमाने पर तैयारी पूरी कर ली गई है और रविवार से मेले की धूम रहेगी। -तत्मा टोली कृष्ण मंदिर पर बाल गोपियों का डांस:- -देर रात्रि तत्मा टोली कृष्ण मंदिर पर बाल गोपियों का डांस चलेगा और भजन कीर्तन से लोगों का मनोरंजन किया जाएगा। हालांकि कृष्णाष्टमी को लेकर अधिकांश...