बांका, अक्टूबर 30 -- बांका, एक संवाददाता। बांका जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकास मित्र एवं टोला सेवक द्वारा ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी पात्र मतदाताओं से अपील की गई कि वे 11 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुँचकर निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाया गया और उन्हें शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने एक स्वर में मतदान का संकल्प लिया और मतदाता शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर विकास मित्रो...