जौनपुर, दिसम्बर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में सकल हिन्दू सम्मेलन का सिलसिला जारी है। सोमवार को शाहगंज तथा बदलापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हिन्दू समाज को संगठित होने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिन्दुओं के संगठित होने से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है। हिसं शाहगंज के अनुसार, नई आबादी मोहल्ला स्थित एक लान और आजमगढ़ रोड स्थित गार्डन में सकल हिन्दू सम्मेलन हुआ। लान में मुख्य अतिथि सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। हनुमान चालीसा का जाप और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विभाग प्रचारक ने कहा कि हिंदू समाज में भेदभाव समाप्त कर अखण्ड भारत की ज्योति जलानी हैं। इस मौके पर मातृ शक्ति से शांति चतुर्वेदी, संत समाज से डा.विश्वनाथ त्रिपाठी, मुकेश, ध...