रामगढ़, मई 18 -- कैंडल, बिनोद सिंह, (निज प्रतिनिधि)। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र का झारखंड उत्खनन परियोजना जगह के अभाव में कभी भी बंद हो सकता है। परियोजना विगत 3-4 वर्षों से जगह की समस्या से जूझ रहा है। परियोजना को चालू वित्तीय वर्ष में तीन लाख एमटी कोयला का उत्पादन लक्ष्य दिया गया है। परियोजना में लगभग 550 लोग काम करते हैं। यहां से उत्पादित कोयला को केदला वाशरी और लोकल सेल में दिया जाता है। लोकल सेल पर लइयो उतरी, लइयो दक्षिणी, इचाकडीह और पचमो पंचायत के लगभग 20 गांव के हजारों आबादी आश्रित हैं। इस क्षेत्र के ग्रामीण लोकल सेल में लिफ्टिंग और अपना गाड़ी लेकर रोजी रोजगार कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के हजारों घर के चुल्हे भी लोकल सेल से मिलने वाले मजदूरी के पैसे से जल रहा है। अगर परियोजना बंद होती है तो यहां काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों के साथ...