बदायूं, नवम्बर 27 -- बिसौली, संवाददाता। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को एक महिला को जमीन पर गिराकर बेरहमी से मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद पीड़िता ने शिकायत एसएसपी से करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस प्रार्थना-पत्र के आधार पर जांच कर रही है। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मैथरा गांव का है। यहां की एक महिला ने एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही व्यक्ति और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार 19 नवंबर को दोनों सगे भाइयों ने उसके पुराने मकान की जमीन पर कब्जा की नीयत से दीवार तोड़ दी। विरोध पर आरोपियों ने पहले घर में घुसकर गाली-गलौज की फिर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पी...