छपरा, सितम्बर 10 -- पहले ही दिन दिखा रोमांच छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई जगलाल चौधरी महाविद्यालय में बुधवार से तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्येंद्र प्रसाद यादव ने किया। उद्घाटन मुकाबले में जगलाल चौधरी महाविद्यालय और यदुनंदन महाविद्यालय की टीमें आमने-सामने हुईं। जोरदार खेल में जगलाल चौधरी महाविद्यालय की टीम ने बाजी मारी। वहीं दूसरा मैच छात्राओं का रहा, जिसमें रामजयपाल महाविद्यालय की टीम ने जगलाल चौधरी महाविद्यालय को हराकर जीत दर्ज की। मैच के दौरान जेपीयू खेल पदाधिकारी प्रो. राजेश नायक, रेफरी रमेश सिंह, कॉलेज के क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार सहित कई प्राध्यापक मौजूद रहे। क्रीड़ा सचिव ने बताया कि अगले दो दिनों में कई और क...