छपरा, जुलाई 18 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा में शुक्रवार को नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद यादव ने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र हित ही मेरी प्राथमिकता होगी। हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। जिन छात्रों की कक्षा उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने अनुशासन और शिक्षण की गुणवत्ता को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिए। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा प्राचार्य पद पर चयनित प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद यादव ने 17 जुलाई को जय प्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई जगलाल चौधरी महाविद्यालय...