भागलपुर, जुलाई 12 -- प्रखंड के जगरिया गांव में जानेवाली सड़क पर स्कूल के सामने ही पुलिया टूटी पड़ी है। लेकिन इसपर किसी द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यह पुलिया पिछले एक- डेढ़ साल से टूटी हुई है। इसमें कई लोग गिर भी गए हैं। सामने बुनियादी विद्यालय है। स्कूली बच्चों के लिए काफी खतरनाक है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनायी गई है। वाहनों के लिए भी काफी खतरनाक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...