प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रयागराज आगमन पर बुधवार को जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बैठक की। इस दौरान जिले में विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए। जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव बनाकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने जगराम चौराहे से लक्ष्मी टॉकीज तक सड़क चौड़ीकरण कराने के लिए मांग रखी। वहीं सोरांव में एक स्टेडियम बनवाने का प्रस्ताव दिया। विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य ने मलाक हरहर से नवाबगंज तक बनाई गई सड़क पर सीवर लाइन बिछवाने के लिए कहा। हंडिया और मऊआइमा में महाकुम्भ के दौरान लगाई गई स्ट्रीट लाइट बंद हो गई है। इसे भी बनवाने की मांग की गई। कोरांव में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग उठाई गई। विधायक दीपक पटेल न...