रांची, अप्रैल 14 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के बंता गांव में शिव मंडप समिति की ओर से रविवार रात भव्य जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया माधुरी सिंह मुंडा और गंगानारायण सिंह मुंडा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर की। कोलकाता से आए भजन गायक जोली छावड़ा एवं उनके ग्रुप ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। चलो माता ने बुलाया है जैसे भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम स्थल पर वैष्णो देवी और शेरावाली माता का दरबार भव्य रूप से सजाया गया था। माता की झांकी और अन्य धार्मिक दृश्यों का शानदार प्रदर्शन हुआ, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया। रातभर भजनों और झांकियों का सिलसिला चलता रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में विकास रजक, अमित गुप्ता, सुशील चंद्र ...