चतरा, अप्रैल 25 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पंचायत के जगरनाथी में चल रहे श्री श्री 108 श्री शिव-हनुमंत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का गुरुवार को चौथे दिन भी श्रद्धालुओं की काफ़ी उमड़ पड़ी। यह पांच दिवसीय महायज्ञ के मौके पर प्रचण्ड गर्मी में भी भगवान के प्रति लोगों की श्रद्धा और अधिक बढ़ गई है। 25 अप्रैल को प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा के बाद हवन व महायज्ञ का पूर्णाहुति की जायेगी। जिसे लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि चौबीसों घंटे हरि कीर्तन करने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं देर संध्या से चल रहे प्रतिदिन कथा वाचक को सुनने के लिए पत्थलगड्डा प्रखण्ड सहित सिमरिया प्रखण्ड क्षेत्र के कई गांवों से भी काफ़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।महाआरती, प्रवचन और भंडारा का भी आयोजन हो रहा है...