समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- बिथान। प्रखंड के ठठेरवा फीडर अंतर्गत जगमोहरा गांव में विगत एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण करीब 500 परिवारों की बिजली आपूर्ति ठप है। लंबे समय से बिजली सेवा बाधित रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के उपभोक्ता राकेश बिहारी, धर्मराज कुमार, राजेश कुमार रौशन उर्फ धर्मवीर, शिवनंदन कुमार सिंह, टुनटुन साहू, रामसागर पंडित सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जल जाने से रात में अंधेरा छाया रहता है। न तो बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं और न ही घरेलू कामकाज सुचारू रूप से हो पा रहा है। वहीं बिजली आपूर्ति बाधित रहने से मोबाइल चार्जिंग और पानी की व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है। विभागीय स्तर पर कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका है। इससे नाराजगी भी बढ़ रह...