ग्रेटर नोएडा, जुलाई 26 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 17 गांव एलईडी स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगे। प्राधिकरण ने निविदा जारी कर स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक माह में काम शुरू होने की उम्मीद है। इसे लेकर प्रशासन ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है।सर्वे हुआ पूरा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चिह्नित किए गए अंधेरे वाले सभी स्थानों पर उजाला किया जाएगा। वहीं किसान आबादी वाले सेक्टरों में भी विद्युतीकरण का कार्य तेज कर दिया गया है। दरअसल, बिजली की बचत के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2021 में एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के तहत शहर के सेक्टरों और अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में सोडियम लाइट को हटाकर उनके स्थान पर एलईडी स्ट्रीट लाइटे लगाने का फैसला लिया था। अब तक एक लाख से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं। इसकी जिम्मेदारी सूर्या कंपनी के...