बरेली, अगस्त 18 -- श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर बाग ब्रिगटान सिकलापुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिर के व्यवस्थापक श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट की ओर से भव्य आयोजन किया गया। मंदिर में फूल बंगला व भव्य सजावट की गई। शाम को रसीकों द्वारा संकीर्तन किया। ब्रज में हो रही जय जयकार नंद घर लाला आओ है...। नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की...। बच्चों ने ठाकुर जी के विभिन्न स्वरूप में तैयार होकर अपनी अलग-अलग प्रस्तुति दी। सभी बच्चों को तुलसी मठ के महंत नीरज नयन दास ने पुरस्कृत किया। रात्रि 12 बजे लड्डू गोपाल का पुजारी ऋषि शर्मा, पुजारी विष्णु बाजपेई के द्वारा वैदिक मंत्रो के साथ महाभिषेक व महाआरती के बाद लड्डू गोपाल को उनके झूले में विराजित किया गया। सभी ने बड़े धूमधाम से जन्माष्टमी के पर्व को मनाया। अनुज अग्रवाल, रिशुल अग्रवाल, राक...