चतरा, जून 27 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड में जगन्नाथ यात्रा निकाला गया। इस यात्रा में सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास भी शािमल हुए। यह यात्रा हजारीबाग के चौपारण से निकलकर 10 किलोमीटर दूर बीघा बाजार में समाप्त हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लोग उम्र पड़े यात्रा में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ थी। इसमें सिमरिया विधायक ने भी अपना उपस्थिति दर्ज कराया। हजारीबाग-चतरा के बॉर्डर सीमा पर यात्रा की समाप्ति की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...