फिरोजाबाद, जून 25 -- फिरोजाबाद। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति द्वारा शुक्रवार को गाजेबाजे के साथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें एक दर्जन से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। समिति पदाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर में मंगलवार को आयोजित वार्ता में समिति अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी शुक्रवार सुबह आठ बजे छोटा चौराहा स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर से रथ यात्रा शुरू होगी। संयोजक विवेक कुमार अग्रवाल एवं सह संयोजक सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि यहां से रथ यात्रा घंटाघर चौराहा, सदर बाजार, सेंटर चौराहा, जलेसर रोड, शिवाजी मार्ग, डाकखाना चौराहा, हनुमान रोड होते हुए कैला देवी मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगी। कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश वार्ष्णेय ने बताया कि इस रथ महाराष्ट्र...