रांची, जून 28 -- रांची। जगन्नाथपुर रथ मेला परिसर में शनिवार को डालसा के स्टॉल पर लोगों को जागरूक किया गया। एलएडीसी सहायक स्वीकृति विनया ने नालसा स्कीम 'डॉन पर कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को नशा के सेवन से दूर रखें, नशा से तन-मन-धन की हानि होती है तथा युवक अपराध की ओर बढ़ते हैं। जागरुकता कार्यक्रम में पीएलवी पिंकु कुमारी, संगीता सिंह, स्नेहलता दुबे, बिट्टू कुमारी, सुमन डेन, खुशी मिश्रा व अयान राज उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...