संवाददाता, जून 28 -- सैकड़ों साल पुरानी श्री जगन्नाथ यात्रा निकाले जाने से पूर्व पनकी मंदिर के महंतों-भक्तों का पुलिस से टकराव हो गया। सात घंटे तक महंतों, भक्तों, सपा विधायक और क्षेत्रीय व्यापारियों के धरना देने के बाद देर शाम थाना प्रभारी बादशाहीनाका को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद यात्रा निकाली जा सकी। विवाद तब शुरू हुआ जब सुबह 11 बजे बिरहाना रोड की ओर खड़े मंडल के वाहनों से पुलिस लाउडस्पीकर और साउंड सिस्टम उतरवाने पहुंची। पुलिस का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन और शासन के निर्देश पर एक वाहन में दो से अधिक लाउडस्पीकर नहीं लगाए जा सकते। साउंड सिस्टम उतरवाने पर भीड़ जुट गई। पनकी मंदिर के महंत जितेंद्र दास व महंत कृष्णदास भी मौके पर पहुंच गए। उनका कहना था कि पूर्व में जिस तरह से साउंड सिस्टम रहा है, वैसा ही लगाया जाएगा। इसे लेकर...