कानपुर, जून 27 -- कानपुर। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के दौरान शुक्रवार को शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। यह डायवर्जन दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान बिठूर तिराहा कल्याणपुर की तरह से आने वाला यातायात बैरी पुलिया से दाहिने मुड़कर इंद्रा नगर रोड होते हुए अपने गंतत्व को जाएंगे। इसी प्रकार यश कोठारी मैनावती मार्ग से आने वाला यातायात सिंहपुर होते हुए बिठूर तिराहा कल्याणपुर की ओर नहीं जा सकेगा। वाहन सवार सिंहपुर से बाएं और दाएं मुड़कर मैनावती मार्ग से होते हुए अपने गंतत्व को जा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...