मेरठ, जून 27 -- भगवान श्री जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा को लेकर सदर स्थित श्री बिल्वेश्वरनाथ मंदिर परिसर में दिनभर विवाद, तालाबंदी की स्थिति रही। शाम को दोनों पक्षों ने समझौते की बात कहकर ऐतिहासिक रथयात्रा की घोषणा कर दी। गुरुवार सुबह से शाम तक भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर हंगामे की स्थिति रही। श्री बिल्वेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पुलिस की तैनाती रही। पुजारी ने मंदिर के दरवाजों पर ताला डाल दिया। आरोप लगने लगे। पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों के साथ वार्ता भी जारी रही। शाम को दोनों पक्षों ने मीडिया से बातचीत में जिला प्रशासन की ओर से भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट और भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति को अनुमति प्रदान करने की जानकारी दी। जगन्नाथ स्वामी मंदिर में ट्रस्ट व समिति की ओर से बैठक मंदिर परिसर में की गई। रथयात्रा मे...