देवघर, जनवरी 26 -- देवघर। डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह में शनिवार को इग्नू अध्ययन केंद्र 87012 द्वारा जनवरी 2025 सत्र में नामांकन के लिए प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कॉलेज में अध्यनरत छात्रों को संबोधित करते हुए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के सहायक निदेशक डॉ. सरोज कुमार मिश्र ने बताया कि इस कॉलेज में इग्नू की ओर से स्नातकोत्तर में 13 विषयों में नामांकन होता है। भारत के विभिन्न योजनाओं से संबंधित जिन विषयों की आवश्यकता होती है, उन विषयों पर डिप्लोमा तथा प्रमाणपत्र कोर्स में इग्नू में नामांकन की सुविधा है। इस दौरान इग्नू अध्ययन केन्द्र 87012 के समन्वयक डॉ. रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि भीड़ तंत्र में अगर अलग पहचान बनानी है तो इग्नू प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ेगा। आज एक साथ दो डिग्री यानि एक नियमित और दूसरा दूरस्थ शिक्षा का ...