बोकारो, जुलाई 5 -- झारखंड सरकार के कला संस्कृति विभाग की ओर से रांची के जगन्नाथ महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोकारो की कलाकार रंजू सिंह ने गायन में प्रस्तुति दी। रंजू सिंह कला दल में बोकारो के राजेंद्र, विधान, अविनाश व पूर्णेन्दु शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद आयोजन समिति की ओर से उन्हें मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रभु जगन्नाथ के ऊपर स्वनिर्मित भजन गाए। चर्चित गजल पिया नहीं जब गांव में, आग लगे सब गांव में की मधुर व सुंदर प्रस्तुति दी। लगातार छठे वर्ष उन्हें यहां प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...