रांची, जुलाई 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। जगन्नाथपुर में 'जगन्नाथ महोत्सव के तहत चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुधवार को- अबुआ संस्कृति, अबुआ अखरा थीम पर आधारित एरोबिक डांस की प्रस्तुति हुई। स्टारलाइट इंटरनेशनल चैरिटेबल सोसाइटी छिपादोहर, लातेहार के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। साथ ही पारंपरिक आदिवासी नृत्य, लोक गीत, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्थानीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को दर्शाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों, बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जगन्नाथ महोत्सव में सांस्कृति कार्य निदेशालय की ओर से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया है। इसमें दूसरे दिन बुधवार को कई कलादलों ने लोक नृत्य संगीत की प्रस्तुति देकर समां बांधा। लोक नृत्य के साथ हिन्दी गायन और वादन की प्रस्तुति कलाकारों ने दी।

हिं...