महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा महंथ स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ मठ में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन प्रारंभ हुए पांच दिवसीय झूलोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भगवान के दर्शन के साथ प्रतिदिन पूजा-पाठ, अखंड आरती व भजन-कीर्तन के साथ श्रद्धालु पुण्य के भागी बन रहे हैं। झूलोत्सव के पहले दिन शुक्ल पक्ष एकादशी को मठाधीश महंथ संकर्षण रामानुज दास द्वारा भगवान जगन्नाथ की भव्य प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में मखमली रेशमी वस्त्रों, आभूषणों, चांदी की रत्नजड़ित सिंहासन पर आरूढ़ कर झूले का स्वरूप प्रदान किया गया। इसके उपरांत पूजा-अर्चना व आरती के पश्चात मंदिर के पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया। झूलोत्सव में प्रत्येक दिन मठाधीश व पुजारियों द्वारा रात्रि 8 बजे शंखनाद, घड़ी-घंट...