सासाराम, सितम्बर 15 -- राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के अमरपुर गांव स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मठ के जीर्णोद्धार और परिसर में नए मंदिर के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में सोमवार को मठ सेवा आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में बोधगया से इंजीनियरों की टीम को आमंत्रित किया गया है। इंजीनियर मो. रसीद खान के नेतृत्व में आई टीम ने मठ परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। नवनिर्माण कार्यों के प्रारूप नक्शा तैयार किया। सामाजिक कार्यकर्ता नंद कुमार सिंह व प्रतापगंज निवासी बड़न सिंह ने इंजीनियरों के साथ मिलकर स्थल की संरचना और नक्शे के बारे में विचार-विमर्श किया। वहीं मंदिर की वास्तुकला और डिजाइन को अंतिम रूप देने में एबीसी क्लब के अध्यक्ष जयराम सिंह अकेला व डालमियानगर के समाजसेवी विनय बाबा ने भी सहयोग किया। महंत सुदर्शनाचार्य और दारेखाप निवासी...