बोकारो, जून 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। नगर के सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रभु जगन्नाथ महास्नान का अनुष्ठान 11 जून को होगा। इसको लेकर उत्कल सेवा समिति की ओर से जगन्नाथ मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है। इसी दिन भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भैया बलभद्र के सारे विग्रहो को 108 बर्तनों में रखे सुगंधित जल व पंचामृत से शुभ मुहुर्त में सुबह 10 बजे मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान से महास्नान कराया जाएगा। मंदिर के पुजारी हिमांशु दास के अनुसार महास्नान के बाद भगवान जगन्नाथ बीमार हो जाएंगे व इस कारण वे एकांतवास में चले जाएंगे। महास्नान के बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भैया बलभद्र को फूल मालाओं से सजाकर हाल में भक्तों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। उसके बाद सुबह 10 बजे से ही श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर...