साहिबगंज, नवम्बर 10 -- बोरियो, प्रतिनिधि। हरे कृष्ण जगन्नाथ मंदिर बोरियो की ओर से आज सोमवार को प्रखंड के 30 बुर्जुग गण तीन धाम अयोध्या धाम, प्रयागराज एवं काशी (बनारस) विश्वनाथ मंदिर के भ्रमण के लिए रवाना हुएI जगन्नाथ मंदिर के प्रबंधक चंदन कुमार के नेतृत्व में आठ महिला एवं 22 पुरूष कुल 30 लोग रवाना हुए हैं। 10 नवम्बर से 15 नवम्बर तक तीनों तीर्थस्थलों का भ्रमण करेंगे। तीनों पवित्र हिन्दू तीर्थ स्थान हैं। चंदन कुमार ने बताया कि तीनों पवित्र हिन्दु तीर्थस्थान हैं, जो आध्यात्मिकता और धर्म क्षेत्र के साथ जोड़ती है। समी लोग अपने परिवार की शांति के लिए माथा टेकेगें। भ्रमण करने वालों में अमीर महाराणा, सीता देवी, मो. रम्भा, फूलो देवी, बिन्दा देवी, नागरिक दर्वे, घनश्याम सिंह आदि प्रमुख हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...