सराईकेला, अक्टूबर 27 -- सरायकेला। जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में समिति की ओर से ओड़िया संस्कृति के पांच दिवसीय पंचक स्नान (बोइतो बंदाणो) पर 01 से 05 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। ओडिशा के पूरी धाम से पंडित रत्नाकर नायक कथा का वाचन करेंगे। कार्यक्रम में प्रत्येक दिन भागवत कथा प्रारंभ से पहले ओडिशा के प्रसिद्ध संगीत कलाकारों की ओर से संगीतमय भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजन को लेकर जगन्नाथ सेवा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पांच दिवसीय भागवत कथा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया और सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गयी। ओड़िया समुदाय का महत्वपूर्ण त्योहार है बोईतो बंदाणो बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा को ओड़िया समुदाय का सबसे पवित्र दिन होता है। ओड़िय...