धनबाद, मई 30 -- धनबाद। धनसार जगन्नाथ मंदिर को जाने वाली सड़क मरम्मत कराने की मांग की गई। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 27 जून को बड़े धूम धाम के साथ रथ यात्रा निकलेगी। उससे पहले 11 मई को स्नान पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुसज्जित रथ मंदिर से जब निकलेगा उसके लिए रास्ता साफ और ठीक ठाक होना चाहिए। लेकिन रास्ते में जो नाले है वो टूटा होने के साथ साथ खुला है। इससे श्रद्धालुओं के साथ रथ निकालना मुश्किल है। कमिटी ने सड़क मरम्मति के साथ -साथ नाली निर्माण कर नाली को ढकने की मांग की है। कहा कि मामले को लेकर स्थानीय विधायक राज सिन्हा और सांसद ढुलू महतो को अवगत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...