फतेहपुर, जनवरी 15 -- फतेहपुर। करीब डेढ़ माह तक चले मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के समापन के बाद जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची में चौंकाने वाली त्रुटियां सामने आ रही हैं। कहीं एक वर्ष पहले गुजर चुके लोगों के नाम मतदाता सूची में ज्यों के त्यों दर्ज मिले हैं तो कहीं मतदाताओं के पिता के नाम के स्थान पर मां का नाम चढ़ा दिया गया है। कई मामलों में पिता का नाम ही पूरी तरह गलत दर्ज होने से मतदाता खासे परेशान हैं। अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर एसआईआर फार्म भराकर सत्यापन किए जाने के दावों के बावजूद ऐसी गड़बड़ियों ने पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मतदाताओं का कहना है कि गलत विवरण के चलते मतदान के दिन पहचान को लेकर परेशानी खड़ी हो सकती है। खासकर बुजुर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता इन त्रुटियों को लेकर सबसे ज्यादा चिंत...