शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। इस्कॉन प्रचार समिति महिला मंडल द्वारा जगन्नाथो प्रभोत्सव के अवसर पर संगीतमय सांस्कृतिक लोक नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें ओडिशा से आये अलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी। गत रविवार देर शाम शहर के माजरा रोड स्थित एक बारातघर में इस्कॉन प्रचार समिति महिला मंडल द्वारा जगन्नाथो प्रभोत्सव के अवसर पर संगीतमय सांस्कृतिक लोक नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल व व्यापाार नेता घनश्यामदास गर्ग ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान ओडिशा से आये अलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी। जिसमें गणेश वंदना, नवदुर्गा महोत्सव, शिव तांडव, भगवान के दश अवतार, का सुंदर मंचन हुआ। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भगवान जगन्ना की भव्य आरती से भक्तिमय वातावरण हो गया था। ओेडिशा की पारंप...