आदित्यपुर, सितम्बर 14 -- ग़म्हरिया।विश्वकर्मा समाज मंदिर समिति की ओर से 17 सितंबर को श्रद्धा, उत्साह और एकता के साथ विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति के वरीय पदाधिकारी दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिव्य शिल्पकार और निर्माण कार्यों के अधिष्ठाता देवता के प्रति आस्था और सम्मान व्यक्त करने का यह पर्व है। जगन्नाथपुर के पूंजी डूंगरी स्थित श्रीश्री विश्वकर्मा मंदिर, जगन्नाथपुर सुबह 9 बजे से पूजनोत्सव का शुभारंभ होगा। उसके बाद हवन, भजन, प्रसाद वितरण तथा समाज के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समिति की ओर से समाज के लोगों, शुभचिंतकों और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन पर्व को सफल बनाने की अपील को गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...