रांची, जून 8 -- रांची, संवाददाता। जगन्नाथपुर में रथ यात्रा मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंदिर न्यास समिति ने इसके सफल संचालन के लिए निविदा निकाली है। 27 जून से छह जुलाई तक लगने वाले मेले का आयोजन 41.27 एकड़ क्षेत्रफल में किया जाएगा। रथ मेले का टेंडर लेने के लिए 31 लाख रुपए से बोली शुरू होगी। सफल निविदादाता को मेला क्षेत्र में दुकान, बाजार, झूला आदि लगाने की अनुमति मिलेगी। इस पर मंदिर समिति नजर रखेगी। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित है। निविदा में असफल हुए आवेदकों की जमा राशि 20 जून तक उनके संबंधित खाता में ट्रांसफर किया जाएगा। मेला में ठेका लेने वाले वेंडर को परिसर में सीसीटीवी और पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी दुकान या स्टॉल रथ मार्ग के पास तय दूरी से पीछे ही लगाई जा...