रांची, जून 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। इस साल 27 जून को रांची में भगवान जगन्नाथ का रथ मेला अपनी परंपरा और भव्यता के साथ आयोजित होगा। सरकार सभी तरह के सहयोग करेगी। रथ यात्रा के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं भगवान की पूजा-अर्चना करेंगे और रथ खींचेंगे। यह जानकारी झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने शुक्रवार को कही। इससे पहले दीपिका और पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं, डॉ उरांव ने बताया कि वह पहली बार 1974 में रथ यात्रा में शामिल हुए थे और तब से इसका हिस्सा बनते आ रहे हैं। उन्होंने भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा से राज्यवासियों की समृद्धि की प्रार्थना की। मंत्री समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने निर्माणाधीन रथ को भी देखा। मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दुबे,...