चाईबासा, सितम्बर 9 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। जगन्नाथपुर बाजार में बुधवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि यह कटौती दुर्गा पूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, पांच नंबर फीडर अंतर्गत जगन्नाथपुर बाजार, रहीमाबाद, मौलनगर और उरांवसाई में पुराने जर्जर तारों को हटाकर नई केबल लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही लाइन मरम्मती का कार्य भी होगा। विभाग का कहना है कि पुराने तारों में आए दिन फॉल्ट और स्पार्किंग की समस्या होती थी, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था। दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की खपत बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह तकनीकी सुधार कार्य किया जा रहा है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि तय समय के दौरान बिजली आपूर्ति...